सिलीगुड़ी, 31 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 5 में ड्रेन की समस्या लंबे समय से है। हल्की बारिश में बर्दवान रोड के संतोषीनगर मोड़ से लेकर गंगानगर इलाके तक लगभग घुटने भर पानी जमा हो जाता है। जिस वजह से वार्ड पार्षद ने जरूरत पड़ने पर चंदा वसूल कर ड्रेन का गार्डवॉल देने की बात कही है।
पार्षद अनीता महतो ने मंगलवार को संतोषीनगर मोड़ पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि बर्दवान रोड स्थित संतोषीनगर मोड़ पर ड्रेन का गार्डवॉल टुटा है। जिस वजह से बारिश होने पर पूरे इलाके में पानी भर जाता है। जिए लेकर निगम की बोर्ड बैठक में गार्डवॉल निर्माण की बात उसने उठाया था। फिर भी इसका समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि निगम में विपक्ष को कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है। इस लिए उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में वार्ड की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चंदा वसूल कर गार्डवॉल का निर्माण कराया जाएगा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
ड्रेन का गार्डवॉल टूटने से वार्ड में जलभराव, भाजपा पार्षद ने निगम पर लगाया असहयोग का आरोप
31
Jan
Jan