सिलीगुड़ी, 7 अप्रैल (नि.सं.)। एसयूवी से 8 करोड़ रुपये का सोना तस्करी कर कोलकाता ले जाया जा रहा था। डीआरआई की टीम ने तस्करी की योजना पर पानी फेर दिया। डीआरआई की टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर बीते रात फाटापुकुर के पानीकौरी टोल प्लाजा के पास अभियान चलाकर 14 किलो 281.500 ग्राम सोना जब्त किया है। वहीं, सोना तस्करी के आरोप में एक महिला और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मार्क चिंगसियानपौआ (Mark Chingsianpaua ) और लियानगैहलूनी ( lianngaihluni) है। ये दोनों मिजोरम के निवासी है।
जानकारी के अनुसार, As-12AB-6592 नंबर की एक एसयूवी कार मिजोरम से असम से होते हुए सिलीगुड़ी आ रही थी। जो कोलकाता जाने वाली थी। लेकिन डीआरआई की टीम ने गुप्त सूचना पर बीते कल फाटापुकुर के पानीकौरी टोल प्लाजा के पास अभियान चलाकर एसयूवी को रोका। जब एसयूवी की बारीकी से जांच की गई तो उसमें बने विशेष चेंबर से 4 किलो 281.500 ग्राम सोना बरामद हुआ। सोना से संबंधित कागजात नहीं दिखाने पर डीआरआई ने एसयूवी सहित सोना को जब्त कर लिया। वहीं, एसयूवी में बैठे दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया।
डीआरआई पक्ष के वकील त्रिदीप साहा ने बताया कि बीते कल पानीकौरी टोल के पास एक विशेष अभियान चलाकर डीआरआई ने एसयूवी कार से 13 पीस सोना बरामद किया गया है। जिसका वजन 14 किलो 281.500 ग्राम है। जिसका बाजार मूल्य 8 करोड़ रुपये से अधिक है। यह सोना मिजोरम से छोटे-छोटे आकार में बदल कर एसयूवी में विशेष चेंबर में छिपाकर रखा गया था। सिलीगुड़ी के रास्ते सोना का कोलकाता में तस्करी होने वाली थी।