सिलीगुड़ी, 15 अगस्त (नि.सं.)। डीआरआई की टीम ने बीती रात एनजेपी रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर सोने के बड़ी खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में महाराष्ट्र के रहने वाले सौरभ शामराव शिरकंडे, संदेश अप्पा नराले एंव शशिकांत तानाजी कुटे नामक तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
तस्करों के पास से 160 पीस (गोल्ड बार ) सोना बरामद किया गया है। जिसका अनुमानित कीमत 14 करोड़ 9 लाख 11 हजार 424 रूपये आंकी गई है। आज तीनों तस्करों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। डीआरआई के वकील त्रिदीप साहा ने बताया की डीआरआई की टीम ने गुप्त सूचना मिली थी की ब्रम्हपुत्र मेल से सोने की बड़ी खेप आ रही है।
जिसके बाद डीआरआई ने ब्रम्हपुत्र मेल से तीनों युवकों को जांच के लिए ट्रेन से नीचे उतारा गया। जांच के दौरान तीनों के पास से 160 पीस (गोल्ड बार) सोना बरामद किया गया। जिसका वजन 26 किलो 250 ग्राम है। उन्होंने बताया कि म्यांमार से गोल्ड बार की तस्करी कर तस्कर गोल्ड बार को दिल्ली ले जा रहे थे।