खोरीबाड़ी, 6 दिसंबर(नि.सं)। मादक पदार्थ तस्करी मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता सुरजीत साहा के बाद अब मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। जांच के दौरान पुलिस ने पानीटंकी से ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया है।मालूम हो कि तृणमूल छात्र नेता सुरजीत साहा को SSB ने खोरीबाड़ी के पानीटंकी फ्लाईओवर पर ड्रग्स की अदला-बदली करते हुए गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार छात्र नेता के पास से 102 ग्राम मार्फिन बरामद हुई थी। उस घटना की जांच के बाद धनेश्वर सिंह उर्फ मदन को पानीटंकी से गिरफ्तार किया गया है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात धनेश्वर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार धनेश्वर बॉर्डर पर बैठकर ड्रग्स का नेटवर्क फैला रखा था। वह लंबे समय से बॉर्डर इलाके में छिपकर धंधा चला रहा था। उसका तृणमूल छात्र नेता से भी रिश्ता है। गिरफ्तार व्यक्ति को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
