सिलीगुड़ी, 13 जनवरी (नि.सं.)। विशेष गाड़ी से कुछ ही घंटों में कोरोना की वैक्सीन सिलीगुड़ी पहुंच रही है। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रलय आचार्य ने बुधवार को सिलीगुड़ी स्टेट गेस्ट हाउस में एक बैठक के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि टीका की 18,000 खुराकें आ रही हैं और टीकाकरण की प्रक्रिया अगले शनिवार से शुरू होगी। पहले चरण में दार्जिलिंग जिले में 15,997 लोगों को टीका लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुरुआत में दार्जिलिंग जिले के 7 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा। जिसमे दार्जिलिंग जिला अस्पताल, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल, खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी, फांसीदेवा ब्लॉक अस्पताल, कर्सियांग अस्पताल और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शुरू किया जाएगा।