फूलबाड़ी,4 अगस्त (नि.सं.)। डेंगू से बचाव के लिए फूलबाड़ी के विभिन्न जगहों के नालियों में गप्पी मछलियां छोड़ी गई है। आज फूलबाड़ी अंचल के विदायी प्रधान दिलीप राय ने फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के पश्चिम धनतला, पूर्व धनतला, राजीव नगर, ममता पाड़ा सहित विभिन्न इलाकों के नालों व जलाशयों में गप्पी मछलियां छोड़ी। करीब 12 हजार मछलियां छोड़ी जाएंगी।
इस संबंध में फूलबाड़ी अंचल के विदायी दिलीप प्रधान राय ने कहा कि डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए फलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत विभिन्न जगहों पर गप्पी मछली छोड़ी जा रही है। राजगंज के बीडीओ कार्यालय से लगभग 12 हजार मछलियां लाई गई हैं। मछलियां छोड़ने के साथ ही इलाके के लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।