राजगंज,17 अक्टूबर (नि.सं.)। पूजा के बाद भी श्रमिकोें को बोनस नहीं मिला है। इसलिए बाध्य होकर राजगंज स्थित मानसरोबर चाय कारखाने के श्रमिकों ने कारखाने के सामने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए है। 20 फीसदी बोनस की मांग में श्रमिकों ने आज कारखाने के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत मानसरोबर कारखाने में करीब 70 श्रमिक काम करते हैं। श्रमिकों ने कहा कि वे साल भर कड़ी मेहनत करते हैं और पूजा के दौरान बोनस का इंतजार करते हैं। लेकिन इस साल पूजा के बाद भी उन्हें बोनस नहीं मिला है।
तृणमूल इंडस्ट्रियल एस्टेट वर्कर्स यूनियन के जलपाईगुड़ी जिले के सचिव तपन दे ने कहा कि दुर्गापूजा बित जाने के बाद मालिक पक्ष की ओर से बोनस को लेकर किसी प्रकार के चर्चा करने के लिए अभी तक कोई चिट्ठी नहीं आया है। इसलिए हम बोनस के बारे में श्रमिकों को आश्वस्त नहीं कर पा रहे हैं।इसलिए आज से हमने कारखाने के सामने गेट मीटिंग शुरू कर दी है। 20 प्रतिशत बोनस की मांग में हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे। यदि 72 घंटे के भीतर एसोसिएशन की ओर से चर्चा करने के लिये कोई पत्र प्राप्त नहीं होता है तो चाय को कारखाने से बाहर निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस संबंध में मैनेजर राणा सरकार ने कहा कि मालिक संगठन की घोषणा के अनुसार अग्रिम के रूप में 17 प्रतिशत बोनस देने का बात कही गई है, लेकिन श्रमिक इसे लेने के लिए तैयार नहीं है।