सिलीगुड़ी, 21 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की पहल पर आज बर्दमान रोड स्थित शिवम पैलेस में पूजा कमेटी और विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ दुर्गा पूजा को लेकर एक बैठक की गई। इस बैठक में पुलिस के तरफ से पूजा कमेटियों को दुर्गा पूजा 2021 में पूजा का आयोजन करने के लिए क्या – क्या दिशा निर्देश है उससे विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।
पूजा कमेटियों को हेड क्वाटर डीसीपी अमिताभ माईती ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी दुर्गा पूजा को लेकर निर्देशिका जारी रहेगी। बिना मास्क के पूजा पंडा के अंदर प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। पूजा पंडाल खुला रहेगा। पंडाल के अंदर पूजा कमेटी को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। पटाखो पर पाबंदी रहेगी।
पंडाल में सीसीटीवी कैमरा रहेगा। पूजा के दौरान रास्ता को दखल नहीं किया जाएगा। विसर्जन 15 से 17 तारीख तक होगा। विसर्जन में सिर्फ 15 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 18 पुलिस असिस्टेंट बूथ बनाई जाएगी।
वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार भी जो पंडाल सेफ ड्राइव -सेव लाइफ का बेहतर प्रचार कर पायेगा। उन पंडाल को मेट्रोपोलिटन के तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
वही ट्रैफिक में भी पूजा के दौरान बदलाव किया गया है। जिस पर ट्रैफिक डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पूजा के दौरान ट्रैफिक पर विशेष नजरदारी रखी जाएगी। दुर्गा पूजा के पंचमी से ट्रैफिक में बदलाव रहेगा। इस दौरान 10 – 11 अक्टूबर को शाम 4 से रात 2 बजे तक शहर के अंदर बस, ट्रक या अन्य गाड़ियों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।
इसके अलावा 12 अक्टूबर सप्तमी से लेकर 16 अक्टूबर तक शाम 4 से सुबह के 4 बजे तक शहर के अंदर गाड़ियों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।
इसके अलावा जलपाईगुड़ी, कुचबिहार, अलीपूरद्वार, असम जाने वाली बस पूजा के दौरान नौकाघाट से खुलेगी। कोलकाता और बिहार जाने वाली बस पूजा के दौरान परिवहन नगर से चलेगी। पहाड़ जाने वाली गाड़ियां ईस्टर्न बाईपास होकर चलेगी। वहीं, पूजा के दौरान 24 घंटे के लिए एयरव्यू मोड़ पर पुलिस का एक अस्थाई कंट्रोल रूम रहेगा।

