सिलीगुड़ी, 13 अक्टूबर (नि.सं.)। पूजा में अब कुछ ही दिन रह गये है। दुर्गा पूजा बंगालियों का सबसे बड़ा त्योहार है।पूजा के दौरान बच्चों की कई तरह की मांग होती है जिसमें मत्वपूर्ण मांग खिलौने होते है।
इसलिए पूजा से पहले बिक्रेता सड़क के किनारे रंग बिरंग के गुड़िया की स्टाॅल लगाकर बचेने में व्यस्त हैं।विभिन्न प्रकार की गुड़िया कोलकाता से लायी जा रही है।बताया गया है कि गुड़िया विक्रेता कई सिलीगुड़ी के है तो कई अन्य शहरों के रहने वाले है। इन रंग बिरंगी गुड़िया की कीमत 150 रुपये से शुरू है।
गुड़िया की बिक्री भी अच्छी हो रही है। हरिपद सरकार नामक एक व्यवसायी ने कहा कि रोजाना लगभग 20-25 गुड़िया बिक रही है। व्यवसायियों का उम्मीद है कि पूजा में गुड़िया की बिक्री और ज्यादा बढ़ेगी।
लॉकडाउन में लंबे समय से कई व्यवसाय बंद है।अनलाॅक में लोग व्यवसाय की उम्मीद देख रहे है। इस लिये पूजा से पहले गुड़ियां बेचने की तरफ विक्रेताओं का रुझान देखा जा रहा है।