सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस का आज शांतिनगर में कर्मी सम्मेलन आयोजित किया गया। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस का झंडा फहराया कर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत 11 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही पार्टी नेताओं ने सुब्रत मुखर्जी को भी श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस कमिटी की सभानेत्री महुआ गोप मौजूद थी। इसके अलावा डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सागर महंत, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, मुकुल बैराग्य समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।
इस सम्मेलन में पंचायत चुनाव के लिए बूथ स्तर से पार्टी को और अधिक मजबूत करने का संदेश दिया गया। सभानेत्री महुआ गोप ने कहा आज की कर्मी सम्मेलन जनसभा में बदल गई है।आज के कर्मी सम्मेलन का उद्देश्य संगठन को एकजुट करना है।