सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। आठ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को डीवाईएफआई दार्जिलिंग जिला कमिटी ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद कार्यालय का घेराव किया। सुबह संगठन के कार्यकर्ता और समर्थक महात्मा गांधी मोड़ पर एकत्र हुए और वहां से रैली शुरू की। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सिलीगुड़ी महकमा परिषद कार्यालय पहुंची। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। रैली पहुंचते ही पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोक दिया, जिसके बाद डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्यों को अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। उन्होंने जिलाधिकारी को आठ सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
डीवाईएफआई नेताओं ने बताया कि सिलीगुड़ी में रोजगार के अवसर बढ़ाना उनके आंदोलन का मुख्य उद्देश्य है। उनका आरोप है कि एसजेडीए के माध्यम से आईटी पार्क के लिए आवंटित जमीन पर मंदिर निर्माण के बजाय उद्योग और रोजगार सृजन के कार्य किए जाने चाहिए थे। इसके साथ ही उन्होंने लंबे समय से बंद चाय बागानों को अविलंब चालू करने, चाय श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी तय करने और किसी भी परिस्थिति में चाय बागानों को कॉरपोरेट घरानों को न सौंपने की मांग उठाई है।
