सिलीगुड़ी,28 मार्च (नि.सं.)। बेरोजगार विरोधी दिवस पर आज डीवाईएफआई की तरफ से सिलीगुड़ी में उत्तरकन्या अभियान का आह्वान किया गया है। वहीं, उत्तरकन्या अभियान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गये है। रैली को रोकने के लिए जलपाईमोड़ से तीनबत्ती मोड़ तक भारी पुलिस बल तैनात किए गए है।
सड़क को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अभियान के दौरान डीवाईएफआई के कार्यकर्ता उत्तरकन्या न पहुंचे इसे लेकर पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी है।
जानकारी के अनुसार डीवाईएफआई के इस अभियान को रोकने के लिए करीब 800 पुलिसकर्मी मैदान में उतारे गए है। आपको बता दे कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए बीते कल डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी के नेतृत्व में शहर में विशाल रैली निकाली गई थी।
