फांसीदेवा,27 मार्च (नि.सं.)। दो यात्रीवाही बसों के एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना फांसीदेवा के घोषपुकुर के मदाती टोल प्लाजा के सामने घटी है।
बताया गया है कि आज दो बसें विधाननगर से सिलीगुड़ी आ रही थी। बीच रास्ते में दोनों बसों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ शुरू हुई। तभी एक बस दूसरी बस को ओवरटेक करने के दौरान एक बस पलट गई।
इस घटना में दो उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही 10 और उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी व अन्य यात्री घायल हो गए। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही घोषपुकुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बरामद कर विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।
इस बीच गंभीर रूप से घायल परीक्षार्थियों को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है। इधर, घटना के बाद से बस चालक फरार है। पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है।