सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। लाॅकडाउन का उल्लंघन कर सिलीगुड़ी के लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे है। पूरे सिलीगुड़ी शहर में पुलिस द्वारा अभियान चलाने के बाद भी कई लोग बिना किसी काम के घर से बाहर निकल कर सड़कों घूमते नजर आ रहे है।
सोमवार को विधान रोड में सिलीगुड़ी थाने के आईसी के नेतृत्व में सिलीगुड़ी पुलिस व पानीटंकी चौकी की पुलिस ने गश्त व तलाशी अभियान शुरू किया है। अभियान के दौरान पुलिस ने बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को हिरासत में लिया है। महाकालपल्ली से विधान मार्केट में एक व्यक्ति आया था। आईसी ने स्कूटी को रोक कर उक्त व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने बताया कि वह सब्जी खरीदने के लिये बाजार में आया हैै।
वहीं, जब आईसी ने सब्जी देखाने को कहा तो एक अगल की नजारा देखने को मिला। आईसी ने देखा कि सब्जी के बदले सिर्फ एक मुट्ठी धनिया व पुदीना की पत्तियां था और कोई सब्जी नहीं था। इसकेे बाद पुलिस ने उसे हिरासत मेें लिया। बाद में पुलिस ने और एक व्यक्ति को विधान रोड से हिरासत में लिया है।