सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (नि.सं.)। बागडोगरा सर्किल के एक्साइज डिपार्टमेंट के ओसी इंचार्ज सुभाष हलदार के नेतृत्व में एक अभियान चलाकर भारी मात्रा में अरूणाचल प्रदेश की शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शुभाशीष हालदार से मिली जानकारी के अनुसार यूपी नंबर की ट्रक अरुणाचल प्रदेश से भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार जानी की सुचना उनकी टीम को मिली थी। इसके बाद आज सुबह फूलबाड़ी-घोषपुकुर बाईपास के पास नाका चेकिंग शुरू किया गया। इस दौरान अरुणाचल प्रदेश की तरफ से आ रही यूपी नंबर की बांस से भरी एक ट्रक को रोका गया। जिसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई।
इस दौरान बांस की आड़ में छुपाकर रखे गए भारी में मात्रा में शराब जब्त किया गया। शराब को तस्करी कर अरुणाचल प्रदेश से बिहार ले जाया जा रहा था। जब्त शराब का बाजार मूल्य लाखों है। वहीं, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम उमेश कुमार (45), महिलाल सिंह (60) और अमबीर सिंह (45) है। ये तीनों ही यूपी के निवासी बताए गए है।