अलीपुरद्वार, 2 मार्च (नि.सं.)।आलू के बांड वितरण में हिमघर प्रबंधन के खिलाफ कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए किसानों ने फालाकाटा के खाड़ा कमद इलाके के एशियन हाइवे पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि फालाकाटा हिमघर में शेयर होल्डर होने के बावजूद हिमघर प्रबंधन ने किसानों के लिए आलू भंडारण की एक निर्दिष्ट राशि तय की है।किसानों को वंचित कर हिमघर प्रबंधन आलू स्टॉक व्यवसायियों को आलू के बांड बेच रहे हैं।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसानों द्वारा पथावरोध के कारण एशियन हाइवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखी गयी। लगभग 4 घंटे के बाद पुलिस के हस्तक्षेप से पथावरोध को हटाया गया।