अलीपुरद्वार, 7 जून (नि.सं.)। डब्ल्यूबीसीएडीसी और राज्य ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज से अलीपुरद्वार के फालाकाटा ब्लाॅक के 12 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 100 कोरोना पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्रियां पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है। एक वाहन के माध्यम से लोगों के घरों में जाकर खाद्य सामग्रियां पहुंचाने का काम शुरू किया गया है। लोगों को चावल, दाल, तेल, नमक, सब्जियां,फल आदि खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही है।
कोरोना संक्रमित होने के कारण परिवार के सदस्य बाहर नहीं जा पा रहे है। जिसके चलते असहाय परिवारों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है। उनकी मदद के लिए राज्य सरकार की ओर से डब्ल्यूबीसीएडीसी के माध्यम से ‘दुआरे खाबार’ पहुंचाने का कार्यक्रम शुरू किया है।