सिलीगुड़ी, 4 जुलाई (नि.सं.)। 25 नंबर वार्ड कमिटी के तत्वावधान में और सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन व राज्य सरकार के सहयोग से आज फानिभूषण हाई स्कूल में 70 से ऊपर व 40 से ऊपर दिव्यांग लोगों का टीकाकरण किया गया।
इस दौरान 25 नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद सीमा साहा और भारत सेवाश्रम के अचितानंद महाराज, सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सचिव रूपक दे सरकार समेत अन्य लोग पस्थित थे।