फांसीदेवा, 03 अक्टूबर (नि.सं.)। फांसीदेवा के हेटमंडी सिंगिझोरा इलाके टेपू नदी के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बागडोगरा के प्रमोदनगर निवासी 35 वर्षीय रीता लोहार के रूप में हुई है। वहन, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
इधर घटना की खबर मिलते ही बागडोगरा पुलिस और रेलवे जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।