फांसीदेवा,6 जून (नि.सं)। बांस चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति की सामूहिक पिटाई की गई। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना फांसीदेवा के विधाननगर 2 नंबर ग्राम पंचायत के कामदागछ की है।
बताया गया है कि मंगल टुडू के घर के सामने पंडाल का बांस रखा हुआ था। वह उस बांस को उठाकर ले आया। जिसके बाद कुछ लोगों ने बांस चोरी के आरोप में मंगल टुडू की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में उक्त व्यक्ति की मौत हो गई।
शव को आज पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। मृतक के बेटे स्वप्न टुडू ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। इस बीच घटना में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। विधाननगर जांच केंद्र पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।