राजगंज, 23 दिसंबर (नि.सं)। राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी 9 नंबर कॉलोनी में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। चोरों ने घर सूना पाकर विश्वजीत राय के घर में हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार, विश्वजीत राय पेशे से राजमिस्त्री है। इसके साथ ही वे घर से ही छोटे स्तर पर कपड़ों का व्यवसाय भी करते हैं, जिसकी आमदनी से उनका परिवार चलता है। 18 दिसंबर को अपनी बेटी के गाने के कार्यक्रम के सिलसिले में वे पत्नी और बेटी के साथ झारखंड गए थे। मंगलवार सुबह जब वे घर लौटे तो देखा कि घर के अंदर का दरवाजा टूटा हुआ है। भीतर प्रवेश करने पर अलमारी खुली मिली और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। तभी उन्हें समझ में आया कि उनके घर में चोरी हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही भोरेर आलो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विश्वजीत राय ने बताया कि चोर घर से सोने के आभूषण, बिक्री के लिए रखे नए कपड़े और करीब 15 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए है।
