सिलीगुड़ी, 5 जून (नि.सं)। फूड सेफ्टी विभाग ने एक बार फिर सिलीगुड़ी में अभियान चलाया। आज ईस्टर्न बाईपास के बाणेश्वर मोर से आशीघर मोर तक अभियान चलाया गया। इस दौरान फूड सेफ्टी विभाग, भक्तिनगर थाना, आशीघर चौकी, एनफोर्समेंट ब्रांच और दमकल विभाग की टीम मौजूद थी। पुलिस ने विभिन्न होटलों, मिठाई दुकान, रेस्टोरेंट, फास्ट फूड आदि दुकानों का आज निरीक्षण किया। इस दौरान एक मिठाई दुकान पर खुले में मिठाई आदि रखे गए थे। साथ ही साफ-सफाई को लेकर भी लापरवाही बरती गई थी। जिसके बाद जांच टीम के अधिकारियों ने मिठाई दुकान के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई का आदेश दिया। इसके अलावा कुछ होटल एवं रेस्टोरेंट के अंदर ग्राहकों खिलाने वाले खाने में हानिकारक रंग का इस्तेमाल किया गया था। जिसके बाद सभी को चेतावनी दी गई और हानिकारक रंग का प्रयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। वहीं, आशीघर मोर स्थित एक होटल के अंदर तीन घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। जिसके बाद जांच टीम के अधिकारियों ने गैस सिलेंडर को जब्त कर लिया। आज अभियान के दौरान सभी को साफ-सफाई और ग्राहकों को गुणवत्ता के साथ ताजा खाना परोसने का निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। दार्जिलिंग जिला फूड सेफ्टी विभाग के अनुसार यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।