सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर(नि.सं)। सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा इलाके में खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज अभियान चलाया। इस अभियान में सिलीगुड़ी नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी भी मौजूद थे।
अभियान के दौरान कॉलेज के आसपास कई दुकानों में तंबाकू और धूम्रपान से जुड़े उत्पाद बेचने के आरोप में जुर्माना लगाया गया। वहीं कई खाद्य दुकानों में नियमों का पालन न करने की बात सामने आई। ऐसे दुकानों को नोटिस जारी कर निर्धारित समय के भीतर कारण बताने का निर्देश दिए गए है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि आगे इस तरह की अनियमितता पाए जाने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, भविष्य में भी इस तरह के नियमित अभियान जारी रहेंगे।
