खोरीबाड़ी, 17 दिसंबर(नि.सं)। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फूड डिलीवरी बॉय मादक पदार्थों की तस्करी की साजिश रच रहा था। लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसका प्रयास नाकाम हो गया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर 1 किलो 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक फूड डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक पिछले कुछ वर्षों से सिलीगुड़ी में एक फूड डिलीवरी कंपनी में काम कर रहा था। फूड डिलीवरी की आड़ में वह मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। मंगलवार रात वह भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर खोरीबाड़ी की ओर आ रहा था। गोपनीय सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस घोषपुकुर–खोरीबाड़ी राज्य सड़क के डुमरिया इलाके में घात लगाए बैठी थी। इलाके में प्रवेश करते ही युवक को रोका गया और तलाशी के दौरान फूड डिलीवरी बैग से करीब 1 किलो 18 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।
इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुजीत हाजदा के रूप में हुई है। वह दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर का निवासी बताया जा रहा है। बुधवार को आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
