सिलीगुड़ी,14 सितंबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में मॉडर्नाइज्ड फूड स्ट्रीट खुल रही है। जहां आपको अलग-अलग तरह का खाना मिलेगा। आपने बड़े शहरों में फूड स्ट्रीट के बारे में तो सुना या देखा ही होगा।लेकिन अब कुछ ही दिनों में शहर में फूड स्ट्रीट शुरू हो रही है। यह फूड स्ट्रीट सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल पर एसएफ रोड पर बनाई गई है। वहां आधुनिक फूड स्टॉल लगाए गए हैं।
रविवार को उन स्टॉलों को लॉटरी के माध्यम से व्यवसाय में रुचि रखने वालों को दे दिया जाएगा। स्टॉल के किराये के लिए नगर निगम को प्रति माह 1000 रुपये देने होगे। सिलीगुड़ी नगर निगम लंबे समय से सिलीगुड़ी में मॉडर्नाइज्ड फूड स्ट्रीट के बारे में सोच रहा है। फिलहाल 20 स्टॉल बनाये गये हैं। स्टॉलों खूबसूरती से सजाया गया है। एसएफ रोड पर सिलीगुड़ी दमकल केंद्र के सामने एक फूड स्ट्रीट बनाई गई है। स्टॉल के लिए व्यवसाय में रुचि रखने वालों ने नगर निगम में पिछले बुधवार तक ऑनलाइन आवेदन किया है।
उन स्टॉलों का वितरण रविवार को लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। स्टॉलों को भी खूबसूरती से सजाने के साथ ही नई लाइटें लगाई गई हैं। साथ ही बेंचें भी लगाई गई हैं। मेयर गौतम देव ने पहले ही घोषणा की थी कि सिलीगुड़ी का यह फूड स्ट्रीट राज्य में एक मॉडल होगा। फूड स्ट्रीट में बायो टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है। फूड स्ट्रीट को करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।