सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (नि.सं.)। नववर्ष से ठीक पहले सिलीगुड़ी में शराब तस्करी के एक बड़े मामले पर्दाफाश किया गया है। भक्ति नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए सिक्किम से लाई जा रही लाखों रुपये की विदेशी शराब जब्त की है। इस मामले में मालवाही ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक की पहचान अभिषेक विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो सिक्किम के रंगपू का निवासी बताया गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार 31 दिसंबर की रात सिक्किम से भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड की विदेशी शराब को मालवाही ट्रक में कार्टूनों के अंदर छुपाकर सिलीगुड़ी लाया जा रहा था। लेकिन सिलीगुड़ी पहुंचने से पहले ही भक्ति नगर थाना पुलिस ने चेक पोस्ट के पास संदेह के आधार पर सिक्किम नंबर की ट्रक को रोक लिया।तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर से आठ कार्टून सिक्किम निर्मित शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब की बाजार कीमत लाखों रुपए आंकी गई है।पुलिस द्वारा वैध कागजात मांगे जाने पर चालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित चालक को गैरकानूनी शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बंगाल एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
