फर्जी NIA गिरोह मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, एनआईए का लोगो लगा जैकेट और बीएसएफ का आईडी कार्ड भी बरामद

सिलीगुड़ी , 4 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एसओजी और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने फर्जी NIA गिरोह मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मिथिलेश कुमार सिंह है। वह शिवमंदिर का निवासी है।


उल्लेखनीय है कि गत 22 नवंबर को चटहाट निवासी राहुल घोष ने मेडिकल चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि कुछ लोग NIA अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का भय दिखाते हुए उससे पैसे वसूल रहे हैं। शिकायत मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट को मामले की जांच सौंपी गई। डीडी और एसओजी की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसी रात तीन आरोपियों एहसान अहमद, रेहान बाबर और मानिक राय को गिरफ्तार किया। 23 नवंबर को तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस को चौथे आरोपी मिथिलेश कुमार सिंह का नाम पता चला। एसओजी और डीडी की टीम ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन वह हाथ नहीं आया।
इधर, गुप्त सूत्रों से एसओजी और डीडी को सूचना मिली कि मिथलेश अपने घर शिवमंदिर पहुंचा है। जिसके बाद बीते देर रात अभियान चलते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, गिरफ्तारी के समय उसके शरीर पर एनआईए का लोगो लगा जैकेट मिला। पुलिस को उसके पास से बीएसएफ का एक संदिग्ध आईडी कार्ड भी मिला है। डीडी सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में मिथलेश ने कई विरोधाभासी बयान दिए है। डीडी ने आज आरोपी मिथिलेश कुमार सिंह को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की है। डीडी का कहना है कि फर्जी एनआईए गिरोह का नेटवर्क बड़ा हो सकता है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। डीडी पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *