फुलबाड़ी, 5 दिसंबर(नि.सं)। एक ही रात में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई है। गुरुवार देर रात सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी नेशनल हाईवे के फुलबाड़ी बटालियन मोड़ और पूर्व धनतला इलाके में दो दर्दनाक हादसे हुए। मरने वालों में सिलीगुड़ी के उत्तर भारतनगर के रहने वाले सायन मित्रा (25) और अलीपुरद्वार जिले के दक्षिण कामख्यागुड़ी के रहने वाले मनोज बर्मन (24) शामिल हैं।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पहला हादसा रात करीब 10:30 बजे फुलबाड़ी बटालियन मोड़ पर हुआ। सायन मित्रा मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, करीब आधे घंटे बाद रात करीब 11 बजे दूसरा हादसा फुलबाड़ी में तीस्ता कैनाल रोड संलग्न पूर्व धनतला इलाके में हुआ। वहां मनोज बर्मन नामक एक युवक की भी बाइक एक्सीडेंट में मौत हो गई। सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस स्टेशन घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। दो युवकों की असमय मौत से इलाके में दुख का माहौल है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

