राजगंज,25 दिसंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी कैनाल रोड के व्यवसायियों ने प्रशासन के निर्देश पर दुकानों को सड़क के किनारे से हटाया है। लेकिन सरकार की ओर से मुआवजा नहीं मिलने पर व्यवसायियों में मायूसी है।
फूलबाड़ी-गाजोलडोबा कैनल रोड का महत्व बढ़ने के साथ ही फूलबाड़ी के मर्डर मोड़ इलाके में सड़क के किनारे कई दुकानें उग गई थी। हालांकि, उक्त सड़क पर हादसों की संख्या बढ़ने से प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। कैनाल रोड के किनारे बनी दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया। इसी के मद्देनजर आज व्यवसायियों ने वहां से खुद अपनी दुकानें हटा ली।
व्यवसायियों ने बताया कि कैनाल रोड पर कोई व्यवसायी 5 साल से तो कोई 15 साल से अपनी दुकान चला रहे हैं। वे छोटी-छोटी दुकानें चलाकर किसी तरह अपना परिवार चलाते थे। एनजेपी पुलिस ने तीन दिन के भीतर दुकान हटाने का आदेश दिया तो उन्होंने खुद दुकान हटा दी। वे असमंजस में हैं कि दुकान बंद होने के बाद उनका गुजारा कैसे होगा। ऐसे में उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की।