फुलबाड़ी, 13 मार्च (नि.सं.)। बाइक और चार पहिया वाहन की टक्कर में एक घायल हो गए है। घटना गुरुवार को सिलीगुड़ी संग्लन फुलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के राजीव मोड़ इलाके में घटी है। घायल युवक का नाम मूसा अली है। वह फुलबाड़ी इलाके का निवासी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवक बाइक लेकर फुलबाड़ी के बटतला मोड़ से फुलबाड़ी सीमा की ओर जा रहा था। तभी राजीव मोड़ इलाके में एक चार पहिया वाहन अचानक सड़क पर आ गया। जिससे दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार को बरामद कर फुलबाड़ी के एक नर्सिंग होम में पहुंचाया।
खबर मिलने के बाद फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक चौकी और न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में शामिल दोनों वाहनों को बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है।