सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। फुलबाड़ी- 1 नंबर ग्राम पंचायत के बोर्ड गठन के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थक खुशी से झूम उठे। इस साल फुलबाड़ी- 1 नंबर ग्राम पंचायत के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 30 में से 24 सीट में जीत हासिल की थी। दूसरी ओर, भाजपा ने 6 सीटों पर कब्जा किया था। वहीं, तृणमूल ने पंचायत समिति की 3 सीटों पर भी जीत हासिल किया था। बुधवार को फुलबाड़ी- 1 नंबर ग्राम पंचायत में बहुमत प्राप्त कर तृणमूल कांग्रेस ने बोर्ड का गठन किया।
राजगंज ब्लॉक अधिकारी तुहिन मुखर्जी ने नवनिर्वाचित प्रधान और उपप्रधान को शपथ दिलाया। फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान सुनीता राय और उपप्रधान आनंद सिन्हा को बनाया गया है। इस दिन शपथ ग्रहण के बाद तृणमूल कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर, गुलाल उड़ाकर और मुंह मीठा कराकर ख़ुशी का इजहार किया।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
फुलबाड़ी- 1 नंबर ग्राम पंचायत का बोर्ड गठन, तृणमूल कार्यकर्ताओं में खुशी
09
Aug
Aug