राजगंज, 21 नवंबर (नि.सं.)। फुलबाड़ी कैनल रोड में इस्तेमाल किये जा चुके पीपीई किट इधर-उधर बिखरे पड़े है। जिसके चलते इस रास्ते से यातायात करने वाले राहगीरों व स्थानीय लोगों में भय की स्थिति उत्पन हो गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि फुलबाड़ी – 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत तीस्ता कैनल रास्ते में अक्सर पीपीई किट बिखड़े पड़े देखे जाते है। उन लोगों ने कहा कि साहुडांगी में वैधुतिक चुल्ली है।
जहां सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी सहित आसपास इलाकों से कोरोना से मौत हुए लोगों के शव दाह किये जाते है। अधिकांश शववाही वहान कैनल रोड से यातायात करते है। संभवत: उक्त वाहनों से ही यह पीपीई किट फेके जा रहे है।
स्थानीय लोगों ने आगे कहा कि पहले से ही लोग डरे हुए है, लेकिन इस तरह से रास्ते में पीपीई किट पड़ा देख अब लोग और भी ज्यादा आतंकित हो गये है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस और ध्यान देने की अवशयकता है।