राजगंज, 3 अगस्त (नि.सं.) । फूलबाड़ी के तृणमूल महिला कांग्रेस ने पारंपरिक प्रथा को बदलकर कुछ अलग तरीके से रक्षा बंधन उत्सव मनाया है। इस साल राखी हाथ में न पहना कर राखी को एक लिफाफे में दी गयी।फूलबाड़ी-2 अंचल तृणमूल महिला कांग्रेस कमिटी ने आज फूलबाड़ी मोड़ पर रक्षा बंधन उत्वस मनाया। तृणमूल पार्टी के प्रतीक के साथ एक सफेद कागज के लिफाफे में पहले से ही राखी पैक कर रखा गया था।
आज राहगीरों, वाहन के चालकों व इलाके के दुकानदारों को राखी से भरे लिफाफे देकर रक्षा बंधन का शुभकमनाएं दी गयी।तृणमूल महिला कांग्रेस की अचंल सभा नेत्री नुरनेहर खातून ने कहा कि कोरोना के प्रकोप के कारण इस साल राखी बांधकर रक्षाबंधन त्यौहार नहीं मनाया जा सकता।
इस लिये इस साल लिफाफे में राखी भर कर लोगों को दिये गये है। इस दौरान तृणमूल महिला कांग्रेस के अंचल सभानेत्री नूरनेहार खातून, उपाध्यक्ष सितिका राय, सचिव कनिका राय, तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवाशीष प्रामाणिक समेत अन्य नेतागण उपस्थित थे।