राजगंज, 6 सितंबर (नि.सं.)। प्रशासन ने फूलबाड़ी में दुआरे सरकार शिविर में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कई अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। आज फूलबाड़ी 2 ग्राम पंचायत के कंचनबाड़ी स्थित दुआरे शिविर में निर्धारित 18 सेवाओं के अलावा निःशुल्क जेरोक्स, मास्क एवं सैनिटाइजर, स्तनपान केंद्र, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यागों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल एवं स्वनिर्भर समूह द्वारा संचालित चाय-बिस्किट की दुकानें की व्यवस्था की गयी है।
बताया गया है कि फूलबाड़ी में पूर्व निर्धारित आमाइदिघी प्राथमिक विद्यालय में दुआरे सरकार शिविर को स्थानांतरित कर कंचनबाड़ी में पंडाल बनाकर आज यह शिविर का आयोजन किया गया है। इस संबंध में राजगंज के बीडीओ पंकज कोनार ने कहा कि शुरुआत में आमाइदिघी प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन जगह उपयुक्त नहीं होने के कारण कंचनबाड़ी में शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में मुफ्त जेरोक्स सहित कुछ अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी की गयी हैं। इस शिविर के अलावा उक्त ग्राम पंचायत में पांच सैटेलाइट कैंप भी लगाए गए हैं। उन शिविरों में केवल लक्ष्मी भंडार और स्वास्थ्य साथी कार्ड सेवाएं लोगों को दी गयी।