फूलबाड़ी,29 नवंबर (नि.सं.)। मोबाइल टावर के उपकरण चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना आज सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी के आमाईदिघी इलाके में घटी। युवक का नाम ऋषिकेश विश्वास है। वह रामपुरहाट का निवासी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार फूलबाड़ी आमाईदिघी इलाके में एक मोबाइल टावर लंबे समय से बंद है। काफी दिनों से उस टावर के सामान की चोरी हो रही है। आज जब वह उस टावर में पार्ट्स चोरी करना आया तो ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। इसकी सूचना न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को दी गयी। खबर मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और युवक हिरासत में लेकर थाने ले गई।