फूलबाड़ी,11मार्च (नि.सं.)।फूलबाड़ी में पीएचईे की पेयजल पाइपलाइन का काम रोककर निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया है कि गाजोलडोबा से फूलबाड़ी तक पीएचई की पेयजल के लिए पाइप लगाने का काम चल रहा है। लगभग वह काम काफी आगे बढ़ चुका है। फूलबाड़ी पश्चिम धनतला गांव में पक्की सड़क खोदकर पाइपलाइन बिछाने का काम हो रहे थे। तभी रविवार को ग्रामीणों के बाधा डालने पर काम रोक दिया गया।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए पाइप लगने से यातायात में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा उच्च माध्यमिक की परीक्षा देने वालों को भी परेशानी हो रही है। यदि यह पाइप बाद में लगाया जाएगा तो पाइप लीकेज से सड़क को नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क खोदकर पानी की पाइप बिछाने की बजाय तीस्ता नहर से पानी ले जाया जाए।
घटना की जानकारी मितले ही सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर परिषद दुलाल दत्त ने ग्रामीणों और पंचायत सदस्यों के साथ चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि काम रोक दिया गया है, लेकिन चर्चा के बाद अब कोई समस्या नहीं है। जिस सड़क को खोदकर पाइप बिछाया जा रहा है, वह एसजेडीए द्वारा बनायी गयी थी। इस पाइप के लगने के बाद सड़क की दोबारा मरम्मत करायी जायेगी। हालांकि, कुछ क्षेत्र निजी भूमि हैं और इस पर बाद में चर्चा कर फैसला लिया जाएगा।