फूलबाड़ी, 11 सितंबर(नि.सं.)। गांव में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सौर ऊर्जा संचालित पेयजल रिजर्वर स्थापित किया गया है। फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पुटीमारी संलग्न लक्ष्मीजोत इलाके में उक्त पेयजल रिजर्वर स्थापित किया गया है।
करीब साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से बने इस पेयजल रिजर्वर का उद्घाटन आज इलाके के पंचायत सदस्य तथा फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के उपप्रधान किशोर चंद्र राय ने किया है। इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के डाबग्राम फूलबाड़ी ब्लॉक उपाध्यक्ष मतीन चंद्र राय और रियाजुद्दीन मोहम्मद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
बताया गया है कि राज्य सरकार ने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए इस सौर ऊर्जा संचालित पेयजल रिजर्वर को स्थापित करने की पहल की है। इसी के तहत आज फूलबाड़ी के लक्ष्मीजोत इलाके में इस पेयजल रिजर्वर का उद्घाटन किया गया है। इससे गांव के सैकड़ों लोगों को लाभ होगा। स्थानीय लोग शुद्ध पेयजल पाकर काफी खुश हैं।