सिलीगुड़ी,13 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी में एक राष्ट्रीयकृत बैंक में बीते शुक्रवार की रात चोरी की घटना घटी है। शनिवार और रविवार को बैंक बंद था। सोमवार को जब कर्मचारी बैंक खोलने आए तो उन्हें बैंक का पिछला गेट टूटा हुआ मिला। बैंक के अंदर काफी सामान बिखरा पड़ा हुआ था। इसके बाद एनजेपी थाने को सूचना दी गयी।खबर पाकर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। हालांकि, बैंक प्रबंधन का दावा है कि बैंक से रूपए की चोरी नहीं हुई है।
बैंक के मैनेजर ने बताया कि अब तक चार कंप्यूटर चोरी हो चुके हैं। हालांकि चोर ने वल्टे को नहीं छुआ, लेकिन पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। इसी बीच बैंक के नीचे एक एटीएम है। बैंक एक घर की दूसरी मंजिल पर है। दो चोर घर के पीछे का गेट तोड़कर अंदर घुस गए। फिर वे ऊपर की ओर चढ़े।पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथों लग गई है। जिसमें देखा जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 11.18 बजे दो लोग घुसे। उनके चेहरे ढके हुए थे। एनजेपी थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
