राजगंज,15 सितंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी सीमा पर एक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। फूलबाड़ी सीमा पर आज फूलबाड़ी 2 बॉर्डर लोकल ट्रक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, फूलबाड़ी बॉर्डर ड्राइवर्स एसोसिएशन और फूलबाड़ी एक्सपोर्टर एंड इम्पोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी यूनाइटेड ग्रेटर और आस्था सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सहयोग किया गया। इस संबंध में फूलबाड़ी 2 बॉर्डर लोकल ट्रक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव शुभंकर नस्कर ने बताया कि आज रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
इस शिविर में ट्रक मालिक, चालक व व्यवसायी रक्तदान कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 100 यूनिट रक्त संग्रहित करने का है। संग्रहित रक्त को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज वअस्पताल भेजा जाएगा।