फूलबाड़ी,7 अप्रैल (नि. सं.)। फूलबाड़ी में सोने की दुकान में चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है एस्बेस्टस तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। गौतम सरकार के सोने की चोरी देर रात को सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी बाजार में हुई है। बताया गया है कि बदमाशों ने सबसे पहले दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर अंदर घुसे और दुकान के सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढकने के बाद लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।
दुकान के मालिक गौतम सरकार ने कहा कि मुझे पड़ोसी दुकानदार से जानकारी मिली कि मेरी दुकान में चोरी हो गई है। आज सुबह जब मैं दुकान पर आया तो मैंने शटर खोला और देखा कि अंदर सब कुछ बिखरा पड़ा है। दो सीसीटीवी कैमरों में से एक को कपड़े से ढक दिया गया है। लाखों रूपए के सोने और चांदी के सामान चोरी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से पूरे मामले की जांच कर रही है।