राजगंज, 13 जनवरी (नि.सं.)। घने कोहरे के कारण हुए भीषण हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई।घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना शुक्रवार रात को सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के दसदरगा इलाके में घटी है। मृतकों के नाम दीपक दास (30) और धीमान दास (8) है।
बताया गया है कि शुक्रवार रात को जलपाईगुड़ी के मोहित नगर के निवासी दीपक दास अपनी पत्नी अनिमा दास और बेटे धीमान के साथ स्कूटी से दसदरगा आ रहे थे। घने कोहरे के कारण विपरीत दिशा से आ रही लॉरी को स्कूटी दिखाई नहीं दी और लॉरी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बरामद कर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गए,जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घायल महिला की हालत बिगड़ती देख उसे सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना के बाद हत्यारा लॉरी मौके से फरार हो गया। इधर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिग्नल देने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
दूसरी ओर,खबर मिलते ही जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया। इस घटना से जलपाईगुड़ी के मोहित नगर इलाके में मातम छा गया है।