सिलीगुड़ी, 31 मार्च (नि.सं.)। बस चालक और दो सहायक चालकों ने गांजे की तस्करी को रोकने मेें पुलिस की ममद की थी। इसके बाद सिलीगुड़ी पुलिस ने उनके काम की प्रशंसा की।
ज्ञात हो कि गत 26 मार्च की रात को पुलिस जलपाईमोड़ पर नाका चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने कूचबिहार से सिलीगुड़ी आ रही एक बस की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने बस से 8 किलोग्राम और 500 ग्राम गांजा बरामद किया।
इसके बाद तस्करों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने बस चालक और दो सहायक चालकों की मदद से उन्हें पकड़ने में कामयाबी हासिल की। एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उनके काम की प्रशंसा करते हुए सिलीगुड़ी थाने के आईसी सुदीप चक्रवर्ती ने उन्हें ‘गुड सिटीजन अवार्ड’ देने का फैसला किया।
इसी के मद्देनजर बस चालक देवाशीष दास, दो सहायक चालक बादल विष्णु और अबुबकर सिद्दीकी को मंगलवार रात को सिलीगुड़ी थाने में ‘गुड सिटीजन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। पुलिस की इस पहल से वे लोग काफी खुश हैं। उन्हें लगता है कि पुलिस की यह पहल दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगी।