सिलीगुड़ी, 08 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के गेट बाजार 11 जुलाई से 19 जुलाई तक बंद रहेगा। कोरोना के कारण कुछ दिनों से एक के बाद एक बाजार बंद हो रहे है। अब गेट बाजार को भी बंद कर दिया जा रहा है।
व्यवसायी समिति के सदस्यों ने बताया कि शहर के अधिकांश बाजार बंद होने के कारण गेट बाजार में लोगों की भीड़ जम रही है। इसीलिए उन लोगों ने यह निर्णय लिया है। बताया गया है कि सिर्फ दवा और दूध की दुकानें खुली रहेगी। व्यवसायी समिति के सदस्यों के अनुसार भले ही बाजार 19 जुलाई के बाद खुल जाएगा, लेकिन 31 अगस्त तक हर रविवार को बाजार बंद रहेगा।
यह निर्णय सभी व्यापारियों की सुरक्षा और जागरूकता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।