सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण कोविड-19 के मामलों में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हो रही है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा भी साबित हो रही है।वहीं, सिलीगुड़ी में भी कोरोना की दूसरी लहर चिंताजनक है।
राज्य सरकार ने सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 29 नंबर वार्ड स्थित इंडोर स्टेडियम में फिर से सेफ हाउस बनाने का फैसला किया है। आज निवर्तमान पर्यटन मंत्री गौतम देव ने इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
गौतम देव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस बनाया गया था। यहां हर तरह की व्यवस्था की गई है। इससे पहले यहां बेडों की संख्या 50 थी और अब इसे बढ़ाकर 70 कर दिया गया है। इसके अलावा इस बार 18 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सेफ हाउस को कल तक सीएमओएच को सौंप दिया जाएगा।