सिलीगुड़ी, 24 अगस्त (नि.सं.)। राज्य के विभिन्न जगहों में 16 अगस्त से दुआरे सरकार शिविर का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इसी के मद्देनजर सिलीगुड़ी के विभिन्न स्थानों पर दुआरे सरकार शिविरों का आयोजन किया गया है।
इस शिविर में राज्य सरकार की नई परियोजना लक्ष्मी भंडार का लाभ लेने के लिए महिलाओं का लंबी कतार देखी जा रही है। आज सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 23 नंबर वार्ड के माइकल मधुसूदन विद्यापीठ के दुआरे सरकार शिविर का जायजा लिया।
इस संबंध गौतम देव ने कहा कि वह शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित शिविरों का दौरा कर रहे हैं ताकि लोग दुआरे सरकार शिविरों के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लक्ष्मी भंडार के कुछ काउंटरों को महिला कॉलेज में स्थानांतरित किया गया है।