सिलीगुड़ी, 26 फरवरी(नि.सं.)। उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) के बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर संस्था के एडवाइजरी कमिटी के नए चेयरमैन गौतम देव ने एक बैठक की। उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम का निर्माण वाम काल में किया गया था।
इस संस्था के तहत राज्य के विभिन्न रूटों पर बसें चलती हैं। हालांकि, इसकी हालत खस्ता है। इसलिए संस्था के एडवाइजरी कमिटी के नए चेयरमैन गौतम देव ने एनबीएसटीसी के बुनियादी ढांचे को विकसित करने का विचार किया है।
आज नगर निगम में उन्होंने एसजेडीए, एनबीएसटीसी और पुलिस अधिकारी को लेकर एक बैठक की। बैठक के बाद गौतम देव ने कहा कि बस संगठन को नया स्वरूप कैसे दिया जाए। इस पर पहल की गई है। शहर के बीचों-बीच बस स्टैंड होने के कारण जाम की स्थिति रहती है। इसलिए स्टैंड को शहर से बाहर ले जाने की योजना बनाई गई है।