सिलीगुड़ी, 8 मई (नि.सं.)। कोरोना स्थिति में चिकित्सा उपचार के नाम पर अतिरिक्त रूपये मांगने का आरोप कई नर्सिंग होमों के खिलाफ उठ रहे है। आरोप है कि कोरोना टेस्ट के लिए मरीजों से अतिरिक्त रूपये भी लिए जा रहे हैं।
इस स्थिति में आज सिलीगुड़ी नगर निगम में सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव ने नर्सिंग होम के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान नर्सिंग होम के अधिकारियों के साथ लगभग एक घंटे तक चर्चा चली। नर्सिंग होम अधिकारियों से कहा गया है कि वे किसी भी तरह से इलाज के नाम पर मरीजों से अतिरिक्त रूपये न लें और प्रत्येक नर्सिंग होम को स्वास्थ्यसाथी कार्ड स्वीकार करने के लिए कहा गया।
इसके अलावा कोरोना के रोगी की मृत्यु के बाद शव के दाह संस्कार के लिए अतिरिक्त रूपये लेने के आरोप कई स्थानों से आ रहे हैं। गौतम देव ने इसके बारे में कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंनेे प्रत्येक नर्सिंग होम में कितने बेड हैं और कितने बेड खाली हैं इसकी जानकारी देने के लिये कहा। यदि कई नर्सिंग होम इसकी रिपोर्ट नहीं करता है तो नर्सिंग होम में जाकर जानकारी ली जायेगी।
दूसरी ओर, नगर निगम द्वारा नगर निगम इलाके में संक्रमित परिवार के सदस्यों को एक महीने का भोजन प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी। विशेषकर जो परिवार समस्या में होंगे उन्हें यह भोजन दिया जाएगा।