गौतम गोस्वामी ने फकदईबाड़ी इलाके के बहनों के साथ मनाया भाई दूज

सिलीगुड़ी,16 नवंबर (नि.सं.)। डाबग्राम 2 नंबर अंचल के फकदईबाड़ी इलाके में डाबग्राम-फूलबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम गोस्वामी ने किन्नर, बामन व असहाय बहनों संग भाई दूज का त्योहार मनाया। आज बहनों ने गौतम गोस्वामी को तिलक लगाया।इस अवसर पर डाबग्राम फूलबाड़ी के युवा नेता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *