सिलीगुड़ी,11 जनवरी (नि.सं.)। यदि आप अपने सोने-चांदी के जेवरात किसी को साफ करने के लिए दे रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। दरअसल सिलीगुड़ी में शहर में सस्ते मूल्य पर गहनों की सफाई के नाम पर ठगी का गोरखधंधा जोरों पर है। कई ऐसे गिरोह हैं, जो आपके घर आकर आभूषणों को चमकाने के नाम पर आपके कीमती गहनों की चोरी कर रहे हैं।
सिलीगुड़ी के आश्रमपाड़ा के लाला लाजपत राय रोड में आज कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली।जहां एक दंपति ठगों के जाल में फंस गये। बताया गया है कि आज दोपहर दंपती घर के बाहर बैठे थे। तभी दो युवक वहां आये। एक युवक उनसे बात करने लगा। इसके बाद उसने शिप्रा मजूमदार और अशोक मजूमदार से सोना साफ करने की बात कही। शिप्रा देवी के हाथ की चूड़ी साफ करने लगा। उन्होंने उस समय उसे रोका। लेकिन युवक ने जबरदस्ती उनके हाथ से सोनी की चूड़ी हाथ से उतार ली। साथ ही अशोक मजूमदार की अंगूठी में भी सफाई की बात कही गई। इसके बाद दोनों ने सोने के गहने ले लिए नौ दो ग्यारह हो गए। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची।
इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर घटना जांच की जा रही है। आप को बता दें कि कुछ दिन पहले डाबग्राम के पास भी ऐसी ही घटना हुई थी। एक गृहिणी के सोने के जेवर साफ करने के नाम पर बदमाशों ने सोने के आभूषण लेकर फरार हो गये थे।