घरों में नल के कनेक्शन के बाद भी पानी के लिए तरस रहे फूलबाड़ी के दक्षिण शांतिनगर इलाके के निवासी

सिलीगुड़ी, 8 मई (नि.सं.)। लोगों के घरों में नल होने के बावजूद पानी नहीं आ रहा है। जिससे डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा अंतर्गत दक्षिण शांतिनगर इलाके के आनंदपल्ली 19/53 पार्ट के निवासी परेशानी में हैं। इस लिये बाध्य होकर निवासियों ने आज पेयजल की मांग की।


मिली जानकारी के अनुसार दो साल से डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न इलाकों में शुद्ध पेयजल की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। हालांकि, कुछ जगहों पर पीने का पानी आ रहा है,लेकिन दक्षिण शांतिनगर इलाके में 110 घरों में अभी भी पानी नहीं पहुंचा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने क्षोभ प्रकट किया।

निवासियों का आरोप है कि हम लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। पीने का पानी लाने के लिए कहीं और जाना पड़ता है। गर्मी में कुएं का पानी भी सूख जाता है। इसलिए पीने का पानी खरीद कर पीना पड़ता है। मामले की सूचना स्थानीय पंचायत सदस्यों सहित विभिन्न विभागों को दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। जिससे बच्चों सहित इलाके के निवासी सड़कों पर उतर कर पेयजल की मांग कर रहे है।


फोन पर इस बारे में डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी ने कहा कि दक्षिण शांतिनगर इलाके में ही नहीं बल्कि चयनपाड़ा सहित पूरे इलाके के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि इलाके में रिजर्वर क्यों नहीं है। केंद्र सरकार ने पानी के लिए बहुत पैसा दिया है। इसके बाद भी आम लोगों को पीने का पानी नहीं दे पा रहे हैं। यह बहुत ही नाइंसाफी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां के प्रधान कोई काम नहीं करते हैं।

वहीं, डाबग्राम 2 की प्रधान सुधा सिंह चटर्जी कहा कि हर पंचायत व अंचल से पीएचई विभाग को पत्र भेज दिया गया है। सरकारी नियमानुसार 2024 तक हर घर में पानी पहुंच जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *